स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जो अभ्यर्थी नौकरी करने का सपना देख रहे देख रहे हैं, अगर उन्होंने अभी तक स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती 2024 में अप्लाई नहीं किया है, तो उनके हाथ से एक बड़ा मौका निकला जा रहा है। जी हां, एसबीआई में जूनियर एसोसिएट यानी क्लर्क भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख आ गई है। 7 जनवरी तक ही आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू है। रजिस्ट्रेशन आईबीपीएस द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर तुरंत अप्लाई कर दें।
स्टेट बैंक में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज और संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। जो अभ्यर्थी डिग्री कोर्स के लास्ट ईयर में हैं, वो भी इस भर्ती में आवेदन के योग्य हैं। शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदनकर्ता को स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
श्रेणी एसबीआई क्लर्क वैकेंसी
अनारक्षित 5870
ईडब्ल्यूएस 1361
ओबीसी 3001
एससी 2118
एसटी 1385
कुल 13735