पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने मिलकर 13.17 ग्राम स्मैक और 90 हजार 150 रुपये के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सूरज भण्डारी और उसकी पत्नी मीनाक्षी वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सूरज भण्डारी के पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जबकि मीनाक्षी वर्मा के पास से 90 हजार 150 रुपये मिले।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/27(A) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामद स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख 26 हजार 800 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।