पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर की ऐतिहासिक छ: पट्टी सोर होली कमेटी पुराना चौक बाजार द्वारा आयोजित प्रथम व्यवस्था बैठक में मेयर कल्पना देवलाल ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में होली उत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई और उत्सव को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

बैठक में होली कमेटी अध्यक्ष त्रिभुवन लाल शाह ने बताया कि सन् 1832 के करीब “महाकाली चीर” बांध कर पारंपरिक खड़ी होली गायन किया जाता है, जिसे हम सभी लोग बड़े हर्ष से मनाते हैं। इस वर्ष भी होली उत्सव को 7 मार्च अष्टमी को “चीर बंधन” कर बड़े उल्लास से मनाने को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान पार्षद सुशील खत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य होली उत्सव को सफल बनाना है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी उत्सव की तैयारियों में जुट गई है और हमें उम्मीद है कि यह उत्सव सफल होगा।
मेयर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि होली उत्सव हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होली उत्सव को सफल बनाना है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
बैठक में होली कमेटी के उपाध्यक्ष बसंत शाह, नया बाजार पार्षद करन सिंह, सूरज थापा, भुवन पाण्डेय, दिनेश पंत, राजेन्द्र चिलकोटी, कमल पुनेड़ा, अनिल महारा, रमेश शर्मा, हर्षवर्धन पंत, अख्तर अली, अकबर खान मयूर नागी, अक्षय शाह उपस्थित रहे