डीडीहाट की बेटी डॉ. मीना उपाध्याय का उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन, पूरे प्रदेश में इतिहास विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

पिथौरागढ़। ग्राम खोली, भांतड़ निवासी डॉ. मीना उपाध्याय ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर चयन हासिल किया है। यह उनकी उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी एक प्रेरणा है।

डॉ. मीना उपाध्याय की प्रारंभिक शिक्षा डीडीहाट में होने के बाद उच्च शिक्षा पिथौरागढ़ महाविद्यालय से हुई है। उन्होंने अपनी पीएचडी तक की शिक्षा पूर्ण की है और सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में इतिहास विषय में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

डॉ. मीना उपाध्याय ने अपनी सफलता के लिए अपने पिता आनन्द बल्लभ उपाध्याय, माता ललिता उपाध्याय, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान और गाइड सरोज वर्मा के मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार और गाइड्स का समर्थन और मार्गदर्शन रहा है।

इस अवसर पर तरुण उपाध्याय, हेमा उपाध्याय, जीवन पंत, पूजा पंत, और रजनी ने डॉ. मीना उपाध्याय को बधाईयां दीं और उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।