पीएम श्री एसडीएस राइका पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने ऑटोमोटिव शोरूम में किया शैक्षणिक भ्रमण, रोजगार की संभावनाओं के बारे में जाना

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद के विकासखंड बिन के अंतर्गत पीएम श्री एसडीएस राइका पिथौरागढ़ में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोटिव विषय के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न कराया गया। इस दौरान कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को रई स्थित एमजी (मॉरिस गैराजेस) शोरूम तथा ह्युंडई शोरूम में विजिट कराया गया, जहां उन्हें विभिन्न कारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

शोरूम के प्रबंधक हरीश धामी और विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को कारों के इंजन, इंटीरियर और नई तकनीकियों के बारे में जानकारी साझा की। इसके साथ-साथ व्यक्तित्व विकास संबंधी जानकारी भी दी गई। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को ऑटोमोटिव क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में भी बताया गया, जिससे वे बहुत उत्साहित नजर आए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने बताया कि विद्यालय में एनईपी 2020 के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत दो ट्रेड आईटीईएस और ऑटोमोटिव विगत 4 सालों से संचालित हैं। हर साल व्यावसायिक शिक्षा में बच्चों को फील्ड विजिट करवाई जाती है, जिससे वे ऑन जॉब अनुभव प्राप्त कर सकें। इस फील्ड विजिट के आयोजन के लिए विजन इंडिया कंपनी का हार्दिक धन्यवाद दिया गया।