बिजली कटौती की तारीखें तय: 1 मार्च से 10 मार्च तक पिथौरागढ़ टाउन में होगी बिजली कटौती

पिथौरागढ़। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी। 10 दिनों तक रहेगी आंशिक बिजली कटौती।

1 मार्च से 10 मार्च तक पिथौरागढ़ टाउन क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक बिजली कटौती होगी।

विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि  विद्युत वितरण उपखण्ड, पिथौरागढ़ के अन्तर्गत पिथौगराढ़ टाउन क्षेत्र में रिंगमैन एवं स्ट्रीट लाईट के अलग फेज बिछाने हेतु आवश्यक कार्य किया जाना है, जिसके कारण यह बिजली कटौती होगी।

बिजली कटौती के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पिथौरागढ़ टाउन के विभिन्न हिस्से शामिल होंगे।

उन्होंने पिथौरागढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है और बताया है कि यह कार्य विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए किया जा रहा है।