पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा, जो 28 फरवरी को होनी थी, अब 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह निर्णय अत्यधिक वर्षा के कारण लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि 28 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में 500 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। अब यह परीक्षा 6 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएगी। अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएगी।