पिथौरागढ़। नगर निगम पिथौरागढ़ ने वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अनुसार, ट्रेड लाइसेंस, डॉग लाइसेंस, भवन कर, दुकान किराया जैसे विभिन्न करों का भुगतान अब रविवार को भी किया जा सकेगा।

नगर निगम के कर निरीक्षक निशात अंसारी ने बताया कि यह व्यवस्था वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में करदाताओं की सुविधा के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि रविवार को भी नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक करों का भुगतान किया जा सकेगा।
इस निर्णय से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे रविवार को भी अपने करों का भुगतान कर सकेंगे। नगर निगम ने करदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने करों का भुगतान समय पर करें और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में भुगतान करने से बचें।