भविष्य में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास पर भी जोर देना होगा : जोशी

पिथौरागढ़। मानस कालेज ने एकेडेमिया श्रंखला की द्वितीय कड़ी में भारत की सबसे बड़ी संस्था द इन्स्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स के अध्यक्ष एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर विश्व मोहन जोशी को आमंत्रित किया। जोशी ने कहा कि भविष्य में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास पर भी जोर देना होगा।

जोशी ने कहा कि वैश्विक मांग है कि विभिन्न कौशल युक्त युवा स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने सीमान्त क्षेत्र में मानस कालेज जैसे व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों को महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह संस्थान उत्तराखंड ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल साबित होगा।

मानस कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने बताया कि एकेडेमिया कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को विद्वानों से रूबरू कराया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

जोशी ने कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया और मानस कालेज को व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया। संस्थान की भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मानस ग्रुप आफ इन्सीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ अशोक पंत, अनिल शर्मा, संजीव मसीह, यशोदा पाठक और सीमान्त सेवा फाउन्डेशन के ललित पंत समेत समस्त प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।