पिथौरागढ़ में 24 और 25 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के संपूर्ण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए विद्युत वितरण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि  24 अप्रैल और 25 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण उपखंड के अन्तर्गत 132/33/11 केवी उप संस्थान पिथौरागढ़ में 8 एमवीए परिवर्तन क्षमता को बढ़ाकर 12.5 एमवीए करने के लिए आवश्यक कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के कारण प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः या आशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा यह कार्य विद्युत आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने और भविष्य में विद्युत मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।

विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार व्यवस्थाएं करें और विद्युत विभाग को इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।