विश्व पुस्तक दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज रसैपाटा में प्रतियोगिताओं का आयोजन

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज रसैपाटा में आज विश्व पुस्तक दिवस और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य राधा रानी विश्वकर्मा के निर्देशन में शिक्षिका पूजा जोशी, अभिलाषा अग्रवाल और आरती टम्टा द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में दिया कन्याल ने प्रथम, भूमि मुडिला ने द्वितीय और दिया चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भूमि ने प्रथम, दिया कन्याल ने द्वितीय और अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को पुस्तकों के महत्व और मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी।