पिथौरागढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बातचीत की और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

आदि कैलाश क्षेत्र में बढ़ी गतिविधियाँ
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2023 में आदि कैलाश यात्रा के बाद से इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है।
स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर
नड्डा ने बताया कि बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के कारण वाइब्रेंट विलेज गुंजी में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इनमें गेस्ट हाउस, होमस्टे, छोटे रेस्तरां, भोजनालय, टैक्सी सेवाएं, गाइड सेवाएं और स्थानीय हस्तशिल्प की बिक्री शामिल है।
सरकार की प्रतिबद्धता
नड्डा ने कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को हल करने और जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तत्पर है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उप जिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।