बागेश्वर में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार रुपये रिश्वत लेते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बागेश्वर।  विजिलेंस टीम ने बागेश्वर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत कर्नल) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिकारी सेवा विस्तार के एवज में पूर्व सैनिक से रुपए की मांग कर रहा था।

शिकायत मिलने के बाद हल्द्वानी सीओ विजिलेंस अनिल सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने शनिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

सेवा विस्तार के लिए मांग रहा था रुपए

विजिलेंस के अधिकारियों के मुताबिक, शिकायतकर्ता पूर्व सैन्यकर्मी है और उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत है। उनका 11 महीने का अनुबंध होता है, और सेवा विस्तार बढ़ाने के एवज में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।