देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

चुनावी कार्यक्रम
पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। साथ ही 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी। 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी।
मत पत्रों का रंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर, पदों के अनुसार मत पत्रों का रंग भी तय किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र, प्रधान के लिए हरा रंग का मतपत्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला रंग का मतपत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।