कमलेश दानू हत्या कांड के दोनों आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में

पिथौरागढ़। कमलेश दानू के हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चन्द्र सिंह खैर उर्फ चन्दू खैर, सचिन नबियाल और रमेश सिंह रायपा के रूप में हुई है।

7 जून को कमलेश दानू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोतवाली धारचूला में अभियुक्त चन्दू खैर, सचिन नबियाल व उनके साथियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लगातार प्रयास किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

25 जून  को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी चन्द्र सिंह खैर उर्फ चन्दू खैर को टनकपुर स्थित शारदा नहर के किनारे मनिहार गोठ रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद कल देर शाम को पुलिस टीम ने अभियुक्त सचिन नबियाल और रमेश सिंह रायपा को झूला पुल धारचूला के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

गठित पुलिस टीमों में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, थानाध्यक्ष अस्कोट, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला और एसओजी पिथौरागढ़ की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।