विद्युत आपूर्ति बाधित: पिथौरागढ़ में 11 से 20 जुलाई तक बिजली गुल रहेगी

पिथौरागढ़। अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड पिथौरागढ़ के अन्तर्गत पिथौरागढ़ टाउन क्षेत्र में एसीएसआर कंडक्टर को एएएसी कवर कंडक्टर से बदलने के लिए आवश्यक कार्य किया जाना है। इसके लिए विद्युत आपूर्ति निम्नानुसार प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक पूर्णतया आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

गर्खाल ने बताया विद्युत आपूर्ति बाधित के दौरान उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है। विद्युत विभाग द्वारा यह कार्य आवश्यक सुधार और रखरखाव के लिए किया जा रहा है। विभाग द्वारा इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

देखे किन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित