भोजनमाताओं ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन: करी सम्मानजनक मानदेय की मांग

पिथौरागढ़। सीमान्त जनपद की भोजनमाताओं ने जिला अधिकारी को  ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। भोजनमाताओं ने आरोप लगाया है कि संविदा पर कार्यरत होने के बावजूद उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है।

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भोजनमताओं ने मांग की है उन्हें

– सम्मानजनक मानदेय: प्रति माह 18 हजार रुपये का मानदेय देने की मांग
– साल भर का पूरा मानदेय: 11 महीने के बजाय साल भर का पूरा मानदेय देने की मांग
– ड्रेस और बीमा: ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ड्रेस देने और 20 लाख रुपये का बीमा कराने की मांग
– आर्थिक सहायता: आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग, क्योंकि 3,000 रुपये प्रति माह में परिवार नहीं चल पा रहा है
– श्रम कानून: श्रम कानून के तहत मानदेय की व्यवस्था करने की मांग
– क्लस्टर योजना: क्लस्टर योजना के तहत ध्यान रखने और अचानक स्कूल से निष्कासित न करने की मांग

भोजनमाता संगठन की अध्यक्ष जानकी भंडारी ने कहा कि वे अपने जीवन का मुख्य समय इस कार्य में दे रही हैं और उन्हें सम्मानजनक मानदेय मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।