चम्पावत। चम्पावत पुलिस और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये है।

इस कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति और पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से बरामद ड्रग्स की जांच में पता चला है कि यह एमडीएमए ड्रग्स है, जिसका उपयोग नशीले पदार्थ के रूप में किया जाता है।
पुलिस टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।
इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई देते हुए, पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र ने कहा कि यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के विरुद्ध हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस टीम द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जाएगी।