महिला कार्मिक ने लगाया खंड शिक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप

पिथौरागढ़। एक महिला कार्मिक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला कार्मिक का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके साथ और अन्य महिला कार्मिकों के साथ अमर्यादित भाषा, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक टीका-टिप्पणी की जाती है।

महिला कार्मिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें कार्यालय में अपने कक्ष में बुलाकर अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है और उनके पद का उपहास उड़ाया जाता है। इसके अलावा, उन्हें पारिवारिक मामलों में भी टीका-टिप्पणी की जाती है और उनके अवकाश मांगने पर ताना दिया जाता है।

महिला कार्मिक ने कहा है कि वह उक्त कार्यालय में उक्त अधिकारी के साथ कार्य करने में असुरक्षित और असहज महसूस कर रही है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से अनुरोध किया है कि उक्त अधिकारी के विरुद्ध महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया जाए और अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाए।