पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में भी यह अभियान पूर्ण सख्ती एवं सतर्कता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

पुलिस टीम ने संदिग्ध बाबाओं, आश्रमों, डेरों एवं धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान बिना सत्यापन निवास करने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी ढोंगी बाबा अथवा संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।