हरेला पर्व पर पौधों का रोपण: होली कमेटी ने शिव मंदिर में किया फलदार पौधों का रोपण

पिथौरागढ़। हरेला पर्व के अवसर पर होली कमेटी पुरानी बाजार के सदस्यों ने पपदेऊ क्षेत्र के शिव मंदिर में फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर होली कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन साह, सचिव सूरज थापा ने कहा हम सबको पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सजक रहना होगा।

कमेटी ने फैसला लिया कि हर सदस्य इन पौधों की देखरेख भी करेगा। पार्षद सुशील खत्री ने कहा पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरेला पर्व के महत्व को बढ़ावा देना है। होली कमेटी के सदस्यों ने इस अवसर पर एकजुट होकर पौधरोपण किय

पौध रोपण कार्यक्रम में दिनेश पंत, हर्ष मोहन पंत, अनिल माहरा, मिक्की साह, वरदान, एड. कैलाश जोशी, पंकज बिष्ट, भुवन साह, इशू वर्मा मौजूद रहे।