पिथौरागढ़ में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 64.09% मतदान

पिथौरागढ़। जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत 64.09% रहा। विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में थोड़ा अंतर देखा गया।

क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत

कनालीछीना में सबसे अधिक मतदान तो डीडीहाट में सबसे कम मतदान हुआ।

– कनालीछीना: 64.79% – सबसे अधिक मतदान प्रतिशत
– मुनस्यारी: 64.48%
– धारचूला: 63.64%
– डीडीहाट: 63.47% – सबसे कम मतदान प्रतिशत

महिला मतदाताओं की अधिक भागीदारी:

महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए 53567 मतों का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं की संख्या 47319 रही।
सभी विकास खंडों में महिलाएं मत डालने में आगे रहीं।