इन्डो-नेपाल बार्डर पर औषधि नियंत्रण विभाग का छापा

पिथौरागढ़। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशों पर आज  इन्डो-नेपाल बार्डर क्षेत्र में धारचूला, झूलाघाट और पिथौरागढ़ नगर में औचक छापेमारी की। इस दौरान एसएसबी, सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मिलकर 18 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया और सीमान्त क्षेत्र में विक्रय की जा रही औषधियों के 7 नमूने परिक्षण हेतु लिए गए जिनमें एंटीबायोटिक, बीपी दवाएं, खांसी की दवाईयां और ओन्डानसेट्रोन इंजेक्शन आदि शामिल थीं।

इस अभियान में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, नीरज बिष्ट और पंकज पंत मौजूद रहे।

सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया औषधि नियंत्रण विभाग की इस कार्रवाई का उद्देश्य सीमान्त क्षेत्र में विक्रय की जा रही औषधियों की गुणवत्ता की जांच करना और अवैध या निम्न गुणवत्ता वाली दवाओं के विक्रय को रोकना है।