आँठू मेले की तैयारियां जोरों पर: श्रीरामलीला प्रबंध कारिणी समिति ने की बैठक

पिथौरागढ़। श्रीरामलीला प्रबंध कारिणी समिति द्वारा 17वें आँठू मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालयों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोक संस्कृति को आने वाली पीढ़ी को सीखने और संस्कृति संरक्षण के लिए चर्चा की गई और समस्त विद्यालयों द्वारा सुझाव रखे गए।

बैठक में मेले हेतु पारंपरिक वेशभूषा भी निर्धारित की गई। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा ने बताया कि इस वर्ष मेला 30 अगस्त से 05 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और मेले को भव्य रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

मेले के दौरान गौरा की झांकी 30 अगस्त को पितरौटा गांव से राजा होटल, पुराना बाजार सुनार गली से सिमलगैर होते हुए श्रीरामलीला मैदान में पहुंचेगी। 31 अगस्त को महेश्वर की झांकी खडकोट गांव से घंटाकरण, सिल्थाम, गांधी चौक होते हुए श्रीरामलीला मैदान में पहुंचेगी। इसके बाद गौरा महेश्वर स्थापना के साथ मेला प्रारंभ किया जाएगा।

1 सितंबर से विद्यालयी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और मेले में विभिन्न गांवों के खेल और हिलजात्रा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक में समिति के पदाधिकारी और विद्यालयों के लोग शामिल रहे।