पिथौरागढ़ में पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 57.37% मतदान दर्ज

पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज पिथौरागढ़ जनपद के बिण, मूनाकोट, गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई. सुबह 8:00 बजे से कुल 418 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया, उन्होंने विकासखंड मूनाकोट के बिसाबजेड़ स्थित बूथ संख्या 16 और 17 से अपना निरीक्षण कार्य शुरू किया, इसके बाद, उन्होंने बिण विकासखंड के प्राथमिक पाठशाला मझेड़ा (बूथ संख्या 36 व 37), प्राथमिक पाठशाला जगतड़ (बूथ संख्या 39), आदर्श विद्यालय पाभैबल्दिया (बूथ संख्या 42), प्राथमिक पाठशाला जाख (बूथ संख्या 58), प्राथमिक पाठशाला धारी धमोड़ा (बूथ संख्या 82) और प्राथमिक पाठशाला सिन्तोली (बूथ संख्या 96) जैसे विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं,  शाम 4:00 बजे तक जनपद में 57.37% मतदान दर्ज किया गया.
मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल तैनात था, जबकि संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर एसडीआरएफ (एसडीआरएफ) के जवान भी तैनात थे. इसके साथ ही, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक लगातार निगरानी बनाए हुए थे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम और के.एन. उप्रेती राजकीय इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।