पिथौरागढ़। कैप्टन हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन और खेल विभाग के सहयोग से आगामी 1 अगस्त से पिथौरागढ़ में दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमल पुनेड़ा ने दी।
पुनेड़ा ने बताया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के सभी भार वर्गों के मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से कैप्टन हरि सिंह थापा के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जो उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस आयोजन से जिले में बॉक्सिंग के प्रति उत्साह बढ़ने और युवा प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलने की उम्मीद है। पुनेड़ा ने सभी बॉक्सिंग प्रेमियों और खेल प्रेमियों से इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने का आग्रह किया गया है।
