जेसीआई इंडिया का प्रतिष्ठित नेतृत्व कार्यक्रम “नालंदा” गोवा में होगा आयोजित

देहरादून। जेसीआई इंडिया अपने प्रमुख और प्रीमियम नेतृत्व कार्यक्रम नालंदा – द नेशनल एकेडमी फॉर लीडरशिप एंड एडमिनिस्ट्रेशन का आयोजन इस वर्ष 12 से 15 अगस्त को गोवा में करने जा रहा है। पिछले दो दशकों से अधिक समय से, नालंदा ने गतिशील नेताओं के निर्माण में एक मानक स्थापित किया है, जो हर वर्ष सौ से अधिक प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को उन्नत कौशल, रणनीतिक सोच और प्रभावी नेतृत्व के उपकरण प्रदान करता है।

इस वर्ष के नालंदा का उद्घाटन गोवा के राज्यपाल  पुसापति अशोक गजपति राजू मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करेंगे और अपने नेतृत्व के अनुभव तथा विचार साझा करेंगे।

जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला ने कहा, नालंदा केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है – यह एक गहन नेतृत्व अनुभव है। 100 से अधिक चयनित जेसीआई सदस्य यहां रूपांतरणकारी सीख हासिल करेंगे, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में दृष्टि और ईमानदारी के साथ नेतृत्व करने में सक्षम बनाएगी।

इस वर्ष नालंदा में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी होगी, जहां पड़ोसी देशों से सदस्य शामिल होंगे।