पिथौरागढ़: कल आठ विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए होगा मतदान

पिथौरागढ़। कल पिथौरागढ़ जिले के आठ विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के महत्वपूर्ण पदों के लिए मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

​मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसके बाद तुरंत मतगणना आरंभ की जाएगी। दोपहर 3 बजे से मतगणना के बाद ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

​जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों से अपील की है कि वे मतदान के लिए आते समय अपना प्रमाण पत्र और पहचान पत्र साथ लाना न भूलें।

​चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

​प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान में नीले रंग के स्केच पेन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, मतगणना के समय केवल प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक या अनुमोदनकर्ता में से कोई एक व्यक्ति ही मौजूद रह सकेगा।

​वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी और जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश आर्या भी उपस्थित रहे।