पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के ग्राम देवत में मंगलवार तड़के मकान में चट्टान गिरने से 12 वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, ग्राम देवत में एक मकान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की खबर मिली। सूचना मिलते ही, सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन, थानाध्यक्ष मनोज पांडेय, और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
मौके पर पहुंचकर बचाव दल ने देखा कि एक विशाल चट्टान रघुवीर प्रसाद और नरेश राम के घरों पर गिरी थी। चट्टान के नीचे दबकर दिल्ली निवासी 12 वर्षीय पूज्य कुमार (प्रिंस) की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीमों ने मिलकर सामान और पत्थरों को हटाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हादसे में चार अन्य लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल राहत और सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है। प्रशासन द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।