उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को एक नए तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान किया है। यह फ्रॉड व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले फर्जी चालान मैसेज के जरिए हो रहा है।

इन मैसेज में दावा किया जाता है कि आपका ट्रैफिक चालान कट गया है और आपको इसे तुरंत भरना है। मैसेज के साथ एक लिंक या एक .apk फाइल भेजी जाती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई .apk फाइल डाउनलोड करें।
ये फाइलें या लिंक आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका निजी डेटा और बैंक खाते की जानकारी चोरी हो सकती है।
बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
- किसी भी अनजान नंबर से आए चालान मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें।
- अगर आपको लगता है कि आपका चालान कटा है, तो आधिकारिक वेबसाइट जैसे echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ही जांच करें।
- पुलिस या सरकारी विभाग कभी भी चालान भरने के लिए .apk फाइल डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते।
- अपना पर्सनल डेटा या बैंक डिटेल्स किसी भी अनजान व्यक्ति को न दें।