दिल्ली। सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में डीजी (जेल), दिल्ली के पद पर कार्यरत थे, उनकी नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वह कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक जारी रहेगी।

सतीश गोलचा ने एसबीके सिंह की जगह ली है, जिन्हें 1 अगस्त को गृह मंत्रालय ने कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था, गोलचा इससे पहले दिल्ली पुलिस में डीसीपी, जॉइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान उन्होंने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.