चमोली/थराली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का दौरा किया और वहां के प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं और अधिकारियों को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
राहत शिविरों का निरीक्षण और मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कुलसारी में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे प्रभावितों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को कोई असुविधा न हो, और पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी मदद की जाए।
इस दौरान, उन्होंने आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों और मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की तत्काल सहायता राशि के चेक दिए। उन्होंने बेघर हुए लोगों के लिए उचित पुनर्वास की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने दी राहत कार्यों की जानकारी
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में ठहराया गया है, जहां उनके लिए भोजन और चिकित्सा की उचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि कुलसारी, चेपड़ो और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालयों में कुल 68 लोगों को ठहराया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल कर दिया गया है। बिजली और पानी की आपूर्ति को भी जल्द ही सामान्य कर दिया जाएगा। मलबा हटाने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त संपत्तियों का आकलन भी किया जा रहा है।
इस दौरे के दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।