पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 28 अगस्त को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोस्टमानू मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों से चट्टानें खिसकने के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने देवतचौड़ा गांव का दौरा किया। यहां से प्रभावित परिवारों को प्रेशियस अकादमी और बैंक्वेट हॉल में बनाए गए अस्थाई शिविरों में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने इन स्थानों पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।
मोस्टमानू मंदिर और हेलीपैड का निरीक्षण
इसके बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोस्टमानू मेला परिसर, मंच और विश्राम कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, अभिनेता हेमंत पांडे और अन्य पदाधिकारियों से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
साथ ही, छानापांडे के तमखानी मैदान में बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता और उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस बैठक और निरीक्षण के दौरान एडीएम योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबू पांडे, पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।