धारचूला। धारचूला के घटखोला क्षेत्र में आज विवेकानंद विद्या मंदिर की एक स्कूल बस पर अचानक पहाड़ से गिरा बोल्डर टकराया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में 24 स्कूली बच्चे सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही, उपजिलाधिकारी धारचूला, जितेंद्र वर्मा, अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर अचानक सड़क पर आ गिरा, जो सीधे स्कूल बस से टकरा गया। हालांकि, सभी बच्चे और स्कूल स्टाफ सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। तत्काल बच्चों को उनके गंतव्य और घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई और अभिभावकों को सूचित कर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

हादसे के बाद, उपजिलाधिकारी ने बीआरओ, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत उन संवेदनशील जगहों की पहचान करने और उन पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए, जहाँ भूस्खलन का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी आग्रह किया कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें, वाहनों की नियमित जाँच करें और खतरनाक रास्तों पर विशेष सावधानी बरतें।