पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में ‘नन्ही कली’ को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आवाज़ उठाई है। न्याय न मिलने से नाराज इन संगठनों ने नगर निगम कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें सभी ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया।
संगठनों ने यह तय किया है कि रविवार को वे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से वे ‘नन्ही कली’ के मामले को फिर से खोलने की मांग करेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर जल्द ही केस को फिर से खोलकर पीड़िता और उसके परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर उतरकर चरणबद्ध लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
इस बैठक में व्यापार संघ, पूर्व सैनिक संगठन, सीमांत यूथ मोर्चा, उत्तराखंड छात्र मोर्चा, नगर यूथ कमिटी, नगर निगम के पार्षद और कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ ‘नन्ही कली’ के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
रविवार को सुबह 10:30 बजे, सभी संगठन के लोग रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे। इसके बाद वे जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय की ओर बढ़ेंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
