पिथौरागढ। पिथौरागढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण करने वाले 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आई जब जाजरदेवल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
शिकायत मिलते ही जाजरदेवल पुलिस ने फौरन भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत रवि नामक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर और पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी की निगरानी में, थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने बिना देर किए छानबीन शुरू की और पंडा बाईपास के पास से बच्ची को सुरक्षित ढूंढ निकाला। मौके से ही आरोपी रवि पुत्र भने पारकी, निवासी तोली गांव, जिला बैतड़ी (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धारा 16 और 17 भी जोड़ दी है।

इस सफल ऑपरेशन में उप-निरीक्षक सुप्रिया नेगी, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह, महिला कांस्टेबल मंजू धामी और कांस्टेबल इंद्र प्रकाश की टीम शामिल रहे।