पिथौरागढ़। नगर निगम पिथौरागढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बजेटी और न्यू बजेटी वार्ड में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक संयुक्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद हंसी प्रकाश ने किया। इस दौरान मौजूद लोगों की रक्तचाप (बीपी), शुगर और हाइपरटेंशन की जांच की गई और ज़रूरतमंदों को दवाइयां भी दी गईं। इसके अलावा, शिविर में टीबी की स्क्रीनिंग और एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध थी।
नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम के बाकी वार्डों में भी ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। शिविर में एनसीडी और टीबी कार्यक्रम के कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद थे।
