पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की मण्डल कार्यकारिणी ने जनपद पिथौरागढ़ इकाई में बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी कर ली है। महासंघ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आगामी 8 अक्टूबर बुधवार, को पिथौरागढ़ में महासंघ के जनपद अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इस अधिवेशन का मुख्य एजेंडा जनपद और शाखा कार्यकारिणी का पुनर्गठन करना है।
संगठन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह फैसला डिप्लोमा इंजीनियर्स के हितों और लंबित मांगों को शासन-प्रशासन तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए एक सशक्त एवं ऊर्जावान नेतृत्व तैयार करने की दिशा में उठाया गया है।
दोपहर 1:00 बजे से शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के लिए महासंघ ने अपने सभी सदस्यों से व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि एक मजबूत कार्यकारिणी के गठन के लिए सभी सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है, ताकि महासंघ को नई ऊर्जा प्रदान की जा सके।
