केदारनाथ में युवाओं ने चलाई सफाई मुहिम, आठ टन कूड़ा किया निस्तारित

केदारनाथ। एक्सप्लोरर ग्रुप के युवाओं ने केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। इन युवाओं ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर करीब आठ टन कूड़े का निस्तारण किया।

ग्रुप के सदस्यों पंकज और बलविंदर ने बताया कि केदारनाथ एक पवित्र स्थल है और यहां फैला कचरा इसकी प्राकृतिक सुंदरता और पारिस्थितिकी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि वे प्लास्टिक कचरा अपने साथ वापस लेकर जाएं।

अभियान में पंकज कांडपाल, बलविंदर सिंह, सत्यम भट्ट, गौरव चौबे, अंकित मिश्रा, आनंद गौतम और रोहित पाल शामिल रहे

अभियान के दौरान नगर पंचायत केदारनाथ के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नीरज कुकरेती और इनवायरोमेंटल सुपरवाइजर हिमांशु नेगी भी मौजूद रहे।