कलेक्ट्रेट सभागार में 35 शिकायतें दर्ज, एडीएम योगेन्द्र सिंह ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

पिथौरागढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में आज अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पिथौरागढ़ योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कुल 35 शिकायतें दर्ज की गईं। एडीएम ने तत्परता दिखाते हुए इनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया, जबकि शेष लंबित शिकायतों के प्रभावी और त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक जन शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उस पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण मामले सामने आए। हरी राम, निवासी चमडोगरा पट्टी बीसाबजेड, ने अपनी अस्थायी कृषि सहायक नियुक्ति से संबंधित प्रकरण रखा। वहीं, ग्राम प्रधान जाजरदेवल ने ‘हर घर जल, हर घर नल’ योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की। एक अन्य गंभीर मुद्दा प्राइमरी पाठशाला में आवारा पशुओं के प्रवेश से संबंधित था, जिस पर निजात दिलाने का अनुरोध किया गया। ग्राम बांस के निवासी नरेंद्र राम ने आंवलघाट पेयजल योजना के तहत उनके घर के आंगन के ऊपर से गुजर रही हाई पावर लाइन को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।
अपर जिलाधिकारी ने इन सभी प्रमुख प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए पेयजल निगम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, तथा लघु सिंचाई खंड के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जनसुनवाई में पेयजल, सड़क निर्माण, रास्तों की समस्या, धोखाधड़ी के मामले, सोलर लाइट की मांग, विद्युत आपूर्ति, मलबा निस्तारण तथा अन्य विकास कार्यों से संबंधित कई शिकायतें भी दर्ज की गईं।
इस दौरान कुछ विभागीय अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की गई। एक शिकायतकर्ता ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सार्वजनिक रूप से सराहना की। साथ ही, उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणई गंगोली में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित कराने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष नबियाल की भी प्रशंसा की गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 में प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि 36 दिन से अधिक लंबित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, पी.डी. डीआरडीओ आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ डॉ. एस.एस. नबियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।