एनएमबीए की 5वीं वर्षगांठ पर कॉलेज में भव्य आयोजन, जिपं अध्यक्ष ने दीप जलाकर किया शुभारंभ; युवाओं ने ली नशा-मुक्ति की शपथ
पिथौरागढ़। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जनपद पिथौरागढ़ में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित इन कार्यक्रमों की शुरुआत जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अगुवाई में हुई, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ तक आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का मुख्य आकर्षण यह रहा कि जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं बाइक चलाकर नशा-मुक्ति का संदेश दिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी भी रैली में सम्मिलित रहे। समाज कल्याण विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस रैली में करीब 200 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया और जन-जन तक नशा-मुक्ति का संदेश पहुँचाया।
रैली के समापन के बाद, डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक भव्य नशा–उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सैकड़ों छात्रों, युवाओं, महिलाओं तथा स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़–चढ़कर प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में नशा–मुक्ति शपथ, प्रेरक उद्बोधन, प्रमाण–पत्र वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं इंटरऐक्टिव जागरूकता सत्र के माध्यम से ‘नशे को ना, जिंदगी को हां’ का संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि एनएमबीए के अंतर्गत जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान का मुख्य लक्ष्य युवाओं तक जागरूकता पहुंचाना है। इसी उद्देश्य से कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि संपूर्ण जनपद में गतिविधियों के माध्यम से युवाओं एवं आमजन से नशा न करने तथा समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा, “नशा व्यक्ति की प्रगति ही नहीं, समाज की वृद्धि को भी बाधित करता है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि “युवा शक्ति जब नशे से दूर रहेगी तभी समाज जागरूक और सशक्त बन पाएगा। प्रत्येक नागरिक को इस अभियान का मशालवाहक बनना होगा।”

मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि “स्वस्थ नगर का मार्ग नशा–मुक्त जीवन से होकर गुजरता है। नगर निगम इस अभियान को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करती रहेगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा–मुक्त जीवन का संकल्प लिया तथा भविष्य में भी इस जागरूकता को गांव–गांव और वार्ड–वार्ड तक पहुँचाने का प्रण लिया।
