घर से 60 मीटर ऊपर बनी नहर में जमा पानी सुबह 4:30 बजे बना काल; पिता बोले- मौत ने बुलाया भुवन को घर
अस्कोट/पिथौरागढ़। अस्कोट के ओझापाली गांव में गुरुवार देर रात बेमौसम आई आपदा ने एक होनहार युवक की जान ले ली। घर से करीब 60 मीटर ऊपर से गुजर रही सिंचाई नहर के अवरुद्ध होने से जमा हुए पानी ने तड़के लगभग 4:30 बजे विकराल रूप ले लिया और कच्ची जमीन को तोड़ते हुए गांव की ओर बढ़ चला।
इस पानी ने सीधे ललित मोहन जोशी के मकान के दो मंजिला हिस्से की दीवार को ध्वस्त कर दिया, जिसके मलबे और पानी की चपेट में आकर अंदर सो रहे उनके पुत्र भुवन जोशी (उम्र लगभग 20 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। दीवार टूटते ही पत्थर की छत और लकड़ी के तख्ते-बल्ली भरभराकर गिर पड़े।
गनीमत रही कि ललित मोहन जोशी, उनकी पत्नी और बेटी नीचे के कमरे में सोए थे, जो सुरक्षित हैं। बगल में उनके भाई के मकान को भी क्षति पहुंची है, लेकिन वहां जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
मृतक भुवन के पिता ललित मोहन जोशी ने गमगीन होकर बताया कि भुवन कुछ दिन पहले नानी को पहुंचाने गया था, जहां उसे कुछ दिन रुकना था। लेकिन, वह अचानक कल शाम को ही घर वापस लौट आया और रात को यह भीषण हादसा हो गया। भुवन पीजी कॉलेज नारायणनगर का छात्र था और ऊपर के कमरे में पढ़ाई करने के लिए अकेला रहता था। दो बच्चों में भुवन सबसे बड़ा था, उसकी बहन भी वहीं से पढ़ाई कर रही है।
ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण को जैसे ही फोन पर सूचना मिली, उन्होंने तत्काल पुलिस व तहसील प्रशासन को जानकारी दी। सूचना पर एसडीएम डीडीहाट और कोतवाल अस्कोट मौके पर पहुंचे। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तहसील प्रशासन की ओर से पीड़ित दोनों परिवारजनों को फौरी तौर पर राहत सामग्री वितरित कर दी गई है।

