डीएम भटगांई ने राजस्व वसूली में तेजी लाने और अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

मासिक स्टाफ बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने की विभागीय कार्यों की व्यापक समीक्षा; रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाते हुए जनपद के विकास कार्यों की प्रगति, सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना था। इस दौरान राजस्व, परिवहन, आबकारी, पूर्ति और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व विभाग के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित वादों की स्थिति की गंभीर समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने वादों में त्वरित तिथि निर्धारित कर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके। राजस्व वसूली की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि वसूली में तेजी लाई जाए और बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व वसूली जिले की विकास योजनाओं का आधार है, इसलिए इससे संबंधित प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता के साथ लिया जाए।
अवैध शराब की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर पर्यटक स्थलों तक अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए तथा इसके लिए आवश्यकतानुसार विशेष अभियान चलाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत संचालित और प्रस्तावित कार्यों की प्रगति पर भी बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों की स्थल जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं की प्रक्रियाएं लंबित हैं, उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए ताकि विकास कार्यों की गति प्रभावित न हो और जनता को समय पर लाभ मिल सके।
पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद की सभी उचित मूल्य दुकानों पर राशन सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री आगामी तीन महीनों तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आम जनता को खाद्यान्नों की कमी का सामना न करना पड़े और इसके लिए विभाग अग्रिम रूप से भंडारण सुनिश्चित करे।
डीएम ने कानून व्यवस्था, पेंशन, ऑडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व परिषद और शासन न्यायालय से प्राप्त संदर्भों पर त्वरित कार्यवाही और निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर पंजीकृत शिकायतों और सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं प्राप्त हों।
शीतकालीन व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को सर्दी से राहत मिल सके। उन्होंने असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों में कंबल वितरण करने और सभी रैन बसेरों में समुचित प्रबंध जैसे पर्याप्त बिस्तर, साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और प्रशासनिक स्तर पर सभी सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में एसडीएम सदर मंजीत सिंह, एसडीएम डीडीहाट खुशबु पाण्डेय, तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी, तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्य, नायब तहसीलदार तथा कलेक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित रहे।