चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के सख्त निर्देशों के तहत, चमोली पुलिस ने नशा तस्करों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले एक माह में तीन बड़े मामलों में चार तस्करों को जेल भेजने के बाद, पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली चमोली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने डीएसपी मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध दिखने पर एक महिला को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 512.20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार महिला की पहचान कुंवरी देवी (32), निवासी गौचर चमोली के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह चरस आगे बेचने की मंशा से खरीदने की बात कबूली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके तस्करी के मंसूबे को विफल कर दिया।
अभियुक्ता के खिलाफ कोतवाली चमोली में धारा 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी चमोली ने टीम की सराहना करते हुए दोहराया कि जिले में नशा कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

