मेरा सपना – मेरा लक्ष्य: डीएम भटगांई की पहल, दूरस्थ छात्राओं ने किया प्रशासनिक कार्यालयों का भ्रमण

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अभिनव एवं दूरदर्शी पहल ‘मेरा सपना – मेरा लक्ष्य’ के तहत आज कार्यक्रम का दूसरा चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल के अंतर्गत, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दसाईथल (गंगोलीहाट) की 30 छात्राओं को जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने प्रशासनिक ढांचे को नजदीक से समझा।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवीण रावल ने परिचय सत्र आयोजित किया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने औपचारिक भाषण की परंपरा से हटकर छात्राओं के साथ सहज संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि सपना तभी पूरा होता है जब उसके लिए निरंतर कदम बढ़ते रहें। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखते रहने की आदत से लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। डीएम ने सभी छात्राओं को बाल विवाह के विरुद्ध संकल्प शपथ भी दिलाई।
डीएम भटगांई ने छात्राओं को ईमानदारी, करुणा, सम्मान, जिम्मेदारी, धैर्य और आत्मअनुशासन जैसे दस सद्गुण अपनाने का संदेश दिया, जिन्हें उन्होंने मजबूत चरित्र और सफल जीवन की नींव बताया।
शिक्षा, आयुर्वेद, उद्योग और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी महिला अधिकारियों ने अपनी प्रेरणादायक कार्य यात्राएँ साझा कीं। प्रश्न-उत्तर सत्र में छात्राओं ने अपने करियर से जुड़े सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल तरीके से उत्तर दिया। डीएम ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि मार्गदर्शन के लिए वह और अन्य अधिकारीगण व्यक्तिगत रूप से सदैव उपलब्ध हैं।
नगर निगम महापौर कल्पना देवलाल ने इस पहल को बालिकाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने वाली बताया और उन्हें डिसिप्लिन और डेडिकेशन को सफलता का मूलमंत्र मानने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी और मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।