पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार समीक्षा बैठक के दौरान बेहद कड़े तेवर अपनाते हुए सभी विभागों को स्पष्ट संदेश दिया कि अब ढिलाई और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस लागू रहेगा। उन्होंने कई विभागों की धीमी प्रगति और पारदर्शिता की कमी पर सख्त नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
डीएम ने खासकर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को मुवानी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को तत्काल एक विशेष अधिशासी अभियंता की तैनाती कर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। देवसिंह मैदान से लगी सड़क की खराब स्थिति पर उन्होंने लोनिवि और एनएच दोनों को तत्काल कार्रवाई का सख्त आदेश दिया।
जिलाधिकारी भटगांई ने सभी विभागों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के भीतर ही पूरे होने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता का पैसा और समय मूल्यवान है, इसलिए गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। डीएम ने दो टूक कहा कि अब साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य होगी और परिणाम न देने वाले अधिकारी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे, जिन पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय मजबूत कर मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए।

