पिथौरागढ़ में सीवर लाइन विस्तार को 5.94 करोड़ मंजूर, महापौर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

कुमौड़, खड़कोट और बजेटी वार्ड के लिए बजट जारी, वर्षों पुरानी मांग पर सीएम धामी की मुहर

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की वर्षों पुरानी मांग को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर के प्रमुख वार्डों में सीवर लाइन विस्तार की योजना के लिए 594.78 लाख रुपये की धनराशि को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर नगर निगम महापौर कल्पना देवलाल ने समस्त पिथौरागढ़ वासियों की ओर से मुख्यमंत्री और सचिव पेयजल का आभार व्यक्त किया है।
महापौर कल्पना देवलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विगत फरवरी माह में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत भेंट कर जनहित में नगर की सीवर समस्या को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि शहर की बढ़ती आबादी के अनुसार सीवर लाइन का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पेयजल निगम को जल्द विभागीय संस्तुति देने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में 19 दिसंबर को राज्यपाल द्वारा इस योजना को सहर्ष प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इस योजना के अंतर्गत नगर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। कुमौड़ वार्ड के लिए 197.93 लाख, विवेकानन्द कॉलोनी एवं खड़कोट वार्ड हेतु 198.40 लाख तथा बजेटी और न्यू बजेटी वार्ड के लिए 198.45 लाख रुपये की कुल स्वीकृति दी गई है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने वर्ष 2025-26 की प्रथम किस्त भी अवमुक्त कर दी है। इसके तहत कुमौड़ के लिए 79.17 लाख, विवेकानन्द कॉलोनी व खड़कोट के लिए 79.36 लाख और बजेटी वार्ड के लिए 79.38 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
महापौर ने कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने से नगर की एक बहुत बड़ी आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। सीवर लाइन का यह विस्तार पिथौरागढ़ नगर को सुविकसित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य से स्थानीय नागरिकों को गंदगी और जलभराव जैसी समस्याओं से स्थाई निजात मिलेगी