पिथौरागढ़। जिला प्रशासन द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकास खंड पिथौरागढ़ की न्याय पंचायत नैनी में वृहद बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत घर नैनी में आयोजित इस शिविर के माध्यम से प्रशासन सीधे जनता की चौखट तक पहुँचा, जहाँ विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी और भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने शिरकत की। शिविर का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल रहे, जहाँ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर सरकार और जनता के बीच के सेतु का कार्य करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद और भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण जनता का तंत्र पर विश्वास मजबूत होता है। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने एक ही स्थान पर सभी विभागों की मौजूदगी को ग्रामीणों के लिए समय और श्रम की बचत वाला बताया।
शिविर के दौरान विभागीय सक्रियता का आलम यह रहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा 85, होम्योपैथी द्वारा 145 और आयुष विभाग द्वारा 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। पशुपालन विभाग ने 88 और उद्यान विभाग ने 52 काश्तकारों को विभागीय लाभ दिए। राजस्व विभाग द्वारा 34, पंचायती राज द्वारा 29 और समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 मामले निस्तारित किए गए। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति, श्रम, सैनिक कल्याण और बाल विकास जैसे विभागों ने भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पंजीकृत किया। वन विभाग द्वारा मौके पर ही 32 हजार रुपये की मुआवजा राशि वितरित की गई, जबकि पेयजल विभाग ने नए कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण की।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रत्येक स्टॉल का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया। शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

