जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

चम्पावत। जिला सभागार में आज जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आर्थिक सहायता, आवास, पेयजल, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएं, रोजगार, सड़क, विद्युत, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

जनता मिलन में विकासखंड बाराकोट के ग्राम बॉस निवासी जोत राम ने वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल पत्नी के बीमा क्लेम की समस्या रखी। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ व एआरटीओ को बीमा कंपनी से तत्काल क्लेम दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही ऑर्थोपेडिक चिकित्सक को बुलाकर पीड़िता का उपचार भी शुरू कराया गया।

जानकी देवी की दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायत पर आधार में जन्मतिथि सुधार कर शीघ्र पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन न मिलने की शिकायत पर एक दिन में कनेक्शन उपलब्ध कराने को कहा गया। लोहाघाट निवासी जोगेंद्र सिंह को बिना जल आपूर्ति के भेजे गए 10 हजार रुपये के नोटिस को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता व समयबद्धता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. जी.एस. खाती सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।