नैनीसैनी एयरपोर्ट विस्तार से बदलेगी पिथौरागढ़ की तस्वीर, पर्यटन को मिलेगा नया पंख : सतपाल महाराज

पिथौरागढ़। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज  पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैनीसैनी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष में नैनीसैनी एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार की एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी उपलब्धि है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच नैनीसैनी एयरपोर्ट के अधिग्रहण एवं विकास को लेकर महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जो इस परियोजना के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के तहत एएआई द्वारा एयरपोर्ट का चरणबद्ध तरीके से विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे भविष्य में बड़े विमानों का संचालन संभव हो सकेगा।

मंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में नैनीसैनी एयरपोर्ट लगभग 70 एकड़ भूमि पर विकसित है, जबकि 72 सीटर विमानों के नियमित संचालन के लिए 50 से 53 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए 42 सीटर एलायंस एयर की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिल रही है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के पूर्ण विकास के बाद पिथौरागढ़ देश के प्रमुख महानगरों से सीधे जुड़ सकेगा। आदि कैलाश, ओम पर्वत, मुनस्यारी, धारचूला, चंडाक और अस्कोट जैसे प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होने से जिले को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विकास पर्यटन के साथ-साथ व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

एयरपोर्ट निरीक्षण के बाद मंत्री ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। जनसुनवाई में उन्होंने आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी जनहित से जुड़े मामलों का पारदर्शिता के साथ शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके बाद उन्होंने वरदानी पार्क और अटल पार्क का निरीक्षण कर वरदानी पार्क में निर्मित स्टार गेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मेयर कल्पना देवलाल, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।